Uttar Pradesh :अंधविश्वास…6 माह के बीमार बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे खड़ा हुआ पिता

jharkhandtimes

Father standing in front of train with 6 months old sick child
0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पिता इलाज के बजाय टोटके से अपने बेटे का इलाज करने के लिए हैरतअंगेज कारनामा किया. पिता अपने बेटे का बहरपना ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हो गया. लाख कोशिशों के बावजूद पिता ट्रेन के सामने से नहीं हटा. बाद में ट्रेन का हॉर्न बेटे को सुनाने के बाद ही माना.

जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद में एक पिता अपने बच्चे को लेकर कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि बेटे को गोद में लेकर हॉर्न सुनवाने के लिए पिता ट्रेन के सामने खड़ा हुआ था. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर पिता को ट्रैक से हटाने की कोशिश की, मगर बेटे को हॉर्न सुनवाए बिना पिता न हटने की जिद पर अड़ा रहा. वहीं, जब पिता ट्रैक से नहीं हटा, तो मजबूरन ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर उसकी इच्छा की पूर्ति की. गोद में बेटे को लिए पिता ट्रेन के हॉर्न की आवाज बेटे को सुनाने के बाद ट्रैक से हट गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद जहां लोग एक बेबस पिता की चर्चाएं कर रहे हैं. तो वहीं, अंधविश्वास को लेकर ताने भी मार रहे हैं.

बताया जा रहा कि पिता को किसी ने बताया था कि ट्रेन की आवाज सुनने से उसके बच्चे का बहरापन ठीक हो जाएगा. हालांकि अभी तक ट्रेन के सामने खड़े होने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment