Crime In Jharkhand: करोड़ों की ठगी करने वाला पिता-पुत्र गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

jharkhandtimes

Father-son arrested for cheating crores
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

जामताड़ा: साइबर अपराध के लिए पूरे देश में विख्यात झारखंड के जामताड़ा के साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाने वाला कर्मा का थाना क्षेत्र के चार धरा गांव में छापामारी की. जहां से साइबर अपराध के आरोप में पिता-पुत्र को पकड़ा. पकड़े गए पिता-पुत्र का नाम विजय मंडल और मनोज मंडल बताया गया है. इसके खिलाफ साइबर थाना की पुलिस कार्रवाई के लिए ED को भी प्रस्ताव भेजेगी. वहीं पुलिस ने छापामारी के दौरान पकड़े गए पिता पुत्र के पास से चमचमाती एक मारुति बलेनो कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल और फर्जी सिम बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों बाप बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को छापामारी के बीच पकड़े गए साइबर ठग बाप बेटा के यहां से साइबर ठगी से अकूत संपत्ति अर्जित करने की जानकारी भी हाथ लगी है, जो करोड़ों में बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो कई नामी बेनामी संपत्ति साइबर ठगी कर दोनों बाप बेटे ने अर्जित की है. वहीं, पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में ED को भी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है. ED ( Enforcement Directorate) पता लगाएगी कि दोनों बाप बेटा के पास कहां से करोड़ों की संपत्ति आई है.

इस बीच जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद में जानकारी देते हुए बताया कि बाप बेटा ने साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस दोनों बाप बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए ED को प्रस्ताव भेजेगी. वहीं, थाना प्रभारी बताया कि बाप बेटा दोनों मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देते थे और पूर्व में भी साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद फिर साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment