मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में 14 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मां ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. पीड़िता की मां ने कहा है कि जब वह घर में नहीं होती है तो उसका पति चाकलेट, कपड़ा या घूमाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता था. बेटी ने पहले भी पिता की करतूत के बारे में जानकारी दी थी. महिला के कहा कि उसने अपने पति को कई बार समझाया, लेकिन वह मानने काे तैयार नहीं हुए. आरोपी विरोध करने पर मारपीट करता रहा. पहले भी दो बार दवा खिलाकर पति ने बेटी का गर्भपात कराया है.
वहीं, FIR दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटी के मां के आवेदन पर FIR दर्ज किया गया है. आरोपित पिता को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया. बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. मुहल्ले के लोगों ने इसकी निंदा करते हुए कड़ी सजा की मांग प्रशासन से की है.
Average Rating