मुर्दा घर में लगी आग, पिता वा मासूम बेटी की जिंदा जलकर मौत

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। यहां जनरल अस्पताल के पीछे बने मुर्दा घर में आग लग गई। जिसमें पिता और उसकी 4 साल की मासूम बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुर्दा घर सालों से बंद पड़ा था और उसमें एक परिवार अवैध तरीके से रहे रहा था। यह घटना सोमवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है।

मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि यह मुर्दा घर सुनसान और एकान्त जगह पर है। जिसकी वजह से आग लगने की जानकारी किसी को भी नहीं लग पाई। मुर्दा घर के अंदर रह रहे अमीर हुसैन उर्फ काना व उसकी मासूम बेटी घर के अंदर जिंदा जल गए। दोनों की जलने से घर के अंदर ही मौत हो गई।

दरअसल, बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है। मृतक कबाड़ी, प्लास्टिक बेचकर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। परिवार के अन्य सदस्य मंगलाहाट हाटिंग में रहते हैं। मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि उसका बड़ा भाई बड़बिल में अपनी पत्नी के साथ रहता है. घटना की जानकारी उसे एक महिला से मिली। जिसके बाद आकर देखने पर पता चला कि घर के अंदर पिता वह छोटी बहन की आग से जलकर मौत हो गई है।

वहीं, घर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दरवाजे को तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए चाइबासा भेजा। साथ ही आग लगी की घटना किस प्रकार हुई इसको लेकर पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment