नई दिल्ली: बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. अभिनेता शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार रात हार्ट अटैक से निधन (Shahnawaz Pradhan passed away) हो गया. वह 56 वर्ष के थे। एक्टर एक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए गए थे, जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Dhirubhai Ambani Hospital) ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. शाहनवाज प्रधान की मौत से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
दरअसल, हफ्ते पहले शाहनवाज प्रधान ने अपना 55 वा जन्मदिन मनाया था. शाहनवाज 80 के दशक में भी लोकप्रिय हुए थे. उस समय उन्होंने दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह अलिफ लैला में भी नजर आए.
आपको बता दें की ‘मिर्जापुर’ में ‘गुड्डू भैया’ के ससुर का रोल निभाकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होंने (गोलू) श्वेता त्रिपाठी और (स्वीटी) श्रिया पिलगांवकर के पिता परशुराम गुप्ता का किरदार निभाया था.
वहीं, मिर्जापुर 1 और 2 (Mirzapur) के साथ वेब स्पेस में उन्हें रईस और खुदा हाफिज, फैमिली मैन जैसे शो में में भी काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। इनमें ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘फैंटम’ और ‘रईस शामिल हैं। शाहनवाज जल्द ही मिर्जापुर 3 में भी नजर आएंगे और इसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की थी.
Average Rating