Giridih: झारखण्ड के गिरिडीह के सरिया थाना अंतर्गत नगर केसवारी गांव स्थित सिमरा टोला में महिला की टांगी से वॉर कर हत्या करने का मामला सामने में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एतवारी मंडल (पिता स्वर्गीय फौदा मंडल) ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी बहु खिरिया देवी (42 साल) पति मनोज मंडल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बहु की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां से लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद आरोपी एतवारी मंडल और उसकी पत्नी अमिया देवी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि मृतका खिरिया देवी के पति मनोज मंडल मुंबई (Mumbai) में मजदूरी करने गए हैं. उनके घर में घटना के आरोपी ससुर एतवारी मंडल,सास अंबिया देवी और 3 बच्चे खुशबू कुमारी (10) खुशी कुमारी (7) तथा अंकित कुमार (3) रहते थे. घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और घटना के आरोपी ससुर और सास की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इधर, मौके पर पहुंचे जिप सदस्य हरिलाल मंडल ने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही बच्चों की परवरिश को लेकर भी चिंता जताई है.
Average Rating