श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM और नेशनल कांफ्रेंस (national conference) के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के एक बयान की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. केंद्र की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जब उनसे पत्रकार ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उसे “अपने घर पर रखना”. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विभाग ने एक ऑर्डर जारी कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को काम याब बनाने की अपील की है. नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख के जवाब का अब वीडियो सोशल (Social Media) मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के बाजार में घूम रहे थे तभी कुछ पत्रकारों ने घेर लिया. पहले उनसे UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के बारे में सवाल पूछे गए. इसके जवाब में फारूक ने कहा कि यशवंत सिन्हा 9 जुलाई को कश्मीर आ रहे हैं. उनके आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) की जाएगी. वहीं, पत्रकारों ने पूछा केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया. इस पर फारूक ने कश्मीरी भाषा में जवाब दिया, ‘वो अपने घर पर रखना. फारूक के इस बयान की खूब किरकिरी हो रही है.
Average Rating