गिरिडीह: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा देश जश्न मना रहा है. पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस अवसर पर झारखंड के गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के राजगढ़ में किसानों में देशभक्ति का जज्बा दिखा. किसानों ने शुक्रवार को बैल लगे हल में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर अनोखे अंदाज में अमृत महोत्सव मनाया. इस दौरान किसानों के खेत के तिरंगे से पटे नजर आ रहे थे. किसानों की इस पहल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग खेतों तक पहुंचे थे. यह नजारा बड़ा ही खास लग रहा था.
वहीं, हल जोतने के दौरान में राजगढ़ गांव के किसानों ने कहा कि सिचांई के सारे स्त्रोत तालाब, नदी कुंआ सभी सूखे पड़े हुए है. उनमें इतना पानी नहीं कि सिचांई हो सके. सावन महीना बीत गया लेकिन बारिश सही से नहीं होने के कारण पूरे जिले में महज ढाई फीसदी धनरोपणी हुई. अब उन्हें चिंता है कि जो कर्ज लिए गए हैं उसे चुकाना कैसे है. किसानों ने सरकार से फसल बीमा योजना की राशि में बढ़ोतरी करने का मांग की. तो मनरेगा मजदूरी के दर में भी वृद्धि करने की मांग की है.
Average Rating