New Delhi: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद का असर देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखने लगा है. खासकर राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम हाइवे पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. वहीं, यूपी, बिहार, पंजाब हरियाणा, उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में पुलिस ने सोमवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.
#WATCH: संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज भारत बंद के ऐलान के चलते दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियां का लंबा जाम देखा गया। pic.twitter.com/8n2zMhxvdE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
कई नेशनल और स्टेट हाईवे ब्लॉक कर दिए गए हैं. कई रूट डायवर्ट करने पड़े हैं। ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित है. दिल्ली से जाने वाले कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. प्रदर्शनकारी किसानों की योजना सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम रखने और विरोध प्रदर्शन करने की है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इस बंद का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है.
Average Rating