नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के मशहूर रैपर और म्यूजिशियन कोस्टा टिच का निधन (Rapper Costa Tich passed away) हो गया है. अभी उनकी उम्र महज 27 साल थी. बताया जा रहा है कि कोस्टा टिच शनिवार यानी 11 मार्च को जोहान्सबर्ग में अल्ट्रा म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। तभी वह गाते-गाते स्टेज पर गिर पड़े। कोस्टा टिच की इस आखिरी परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
RIP Costa Titch pic.twitter.com/zQN4pvl6hD
— 𝐍𝐰𝐚𝐧𝐲𝐞 (@nwanyebinladen) March 11, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कोस्टा टिच स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे है। इसी दौरान वह 2 बार गिरते नजर आ रहे हैं। एक बार वह खुद को संभालते हैं लेकिन कुछ ही देर बाद फिर गिरते हुए दिखाई दिए. हालांकि अभी रैपर की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इस खबर के सामने आते ही तमाम आर्टिस्ट्स, म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस कोस्टा टिज के निधन से शॉक्ड है.
वहीं, कोस्टा टिच को कोस्टा त्सोबानोग्लू के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1995 में नेलस्प्रूट में हुआ था. कोस्टा ‘एक्टिवेट’ और ‘नकलकथा’ जैसे हिट्स के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी सिंगर एकॉन (Singer Akon) के साथ एक रीमिक्स जारी किया था. उनकी अचानक मौत से साउथ अफ्रीका की म्यूजिक इंडस्ट्री को भी झटका लगा है.
Average Rating