Ranchi :19 शादियां रचाने वाला ओडिशा (Odisha) के फर्जी डॉक्टर रमेश स्वांई की दूसरी पत्नी कमला स्वाईं असली डाक्टर निकली. उसने रांची के RIMS से MBBS कर रखी है और वह रांची के ही धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव निवासी मणि जगन्नाथ लोहरा की बेटी है, जिसका असली नाम डा. कमला तिर्की है.
डा. कमला तिर्की उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में कार्यरत है. उसका सैलरी करीब एक लाख 65 हजार बताया जा रहा है. उसे रांची के तुपुदाना इलाके के डहू इलाके से मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पति रमेश स्वाईं को मदद करने काआरोप हैं. उसके खाते से रमेश के कई अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं. रमेश की गिरफ्तारी के बाद जब भुवनेश्वर महिला थाने की पुलिस ने उसकी खोज शुरू की तो वह भागकर कोलकाता (Kolkata) में जा छिपी. जब भुवनेश्वर पुलिस कोलकाता पहुंची तो वह वहां से फरार होकर पहले प्रयागराज और बाद में रांची आ गई. रांची पहुंचने के बाद मायके छोड़कर वह डहू गांव में एक रिश्तेदार के घर रह रही थी.
पुलिस की पूछताछ में डा. कमला तिर्की ने बताया कि RIMS में MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा लेने के लिए वह जयपुर (Jaipur) चली गई. वहीं कालेज के लैब में रमेश काम करता था. वहां दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. रमेश से उसे एक बेटा और एक बेटी है. कमला रोती हुई बोली कि वह रमेश के प्यार के जाल में फंसी और टार्चर हुई. आखिर में केस मुकदमें के चक्कर में फंस गई. उसने बताया कि रमेश उसके सैलरी का सारा पैसा ले लेता था. वह छुट्टी लेकर भुवनेश्वर जाती थी तो उसे जरूरत के सामान खरीदकर दिए जाते थे. इस बीच वह विभिन्न लड़कियों को अपना बंग्ला और पैसा दिखाकर फर्जी प्रेम में फांसकर शादी रचाता था. सभी से पैसे ऐंठता था.
19 महिलाओं से विवाह करने वाला ठग रमेश ने 1982 में पहली शादी की थी. पहली पत्नि से उसके 3 बच्चे हैं और तीनों डाक्टर हैं. 2002 में रमेश ने कमला स्वांई के साथ दूसरी शादी की. उससे भी उसके दो बच्चे हैं. कमला के बाद रमेश ने 17 और शादियां की है. रमेश अपनी दूसरी पत्नी कमला की जानकारी में कई महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर रहा था. कमला के अलावा रमेश के इस जुर्म में चालक के साथ-साथ उसकी बहन भी शामिल थी.
Average Rating