Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल का स्वतंत्रता दिवस खास है, क्योंकि देश की आजादी का यह 75वां साल है. सरकार भी आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत देशभर में स्वतंत्रता दिवस बहुत भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है. इसके तहत वह हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी भी है. इसके अलावा सरकारी संस्थानों और स्मारकों को तिरंगे की रोशनी में जगमगाया जा रहा है. आगरा में भी ऐतिहासिक इमारतों को सजाया गया है. चाहे वह आगरा का लाल किला हो या फिर अकबर का मकबरा. सभी ऐतिहासिक स्मारकों को तिरंगे की रोशनी में जगमगाया जा रहा है, लेकिन ताजमहल (Taj Mahal) में आजादी का अमृत महोत्सव नहीं मनाया जा रहा है. न ही ताजमहल को सजाया गया है और न ही वहां तिरंगे की रोशनी का इंतजाम है. ऐसे में सवाल उठता है कि ताजमहल में जश्न क्यों नहीं हो रहा है?
ताजमहल में जश्न क्यों नहीं?
सामाजिक कार्यकर्ता विजय उपाध्याय ने दावा किया कि ताजमहल में आखिरी बार 20 मार्च 1997 की रात को प्रसिद्ध पियानोवादक यानी के शो के दौरान रोशनी से जगमगाया गया था, इस प्रोग्राम की अगली सुबह ताजमहल परिसर में कई कीड़े मरे हुए थे, इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रासायनिक शाखा ने इसकी जांच की थी. सामाजिक कार्यकर्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि इस घटना के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ही स्मारक के अंदर किसी भी तरह की रोशनी की अनुमति नहीं दी, क्योंकि कीड़ों के मरने के कारण ताजमहल पर दाग बन जाता था. 1997 से ही ताजमहल को जगमगाने पर प्रतिबंध है, जो अभी भी बदस्तूर जारी है. वहीं, इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Average Rating