0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
दुमका: झारखंड के दुमका जिला से दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है. यहां महिला खाना बना रही थी, खाना बनाते समय अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, वह खुद को संभाल नहीं पाई और चूल्हे में जा गिरी. चूल्हे में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाना थानाक्षेत्र अंतर्गत जरपुरा की रहने वाली प्रमिला देवी रात का खाना बना रही थी. इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और इस वजह से वह चूल्हे में जा गिरी. चूल्हे में गिरने की वजह से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजन उसे आनन-फानन में दुमका के फूलो-झानो अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य घटना में आग तापने के दौरान एक वृद्धा की झुलसने से मौत हो गई. वृद्धा गोलपुर की रहने वाली थी.
Average Rating