पुराने विवाद को लेकर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी हुए शहीद !

jharkhandtimes

Encounter between police and criminals over old dispute, policemen engaged in security martyred!
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

झारखंड : देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई. या घटना शनिवार देर रात की है. इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. शहीद हुए दोनों जवान साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं. उनका नाम संतोष यादव और रवि कुमार मिश्रा है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की यह घटना पुराने विवाद को लेकर हुई है.

जानकारी के अनुसार घटना रात 11:30 बजे की है. अपराधियों ने मछली व्यवसायी सुधाकर झा के घर जा कर उन पर हमला किया. जहां मौके पर मौजूद उनकी सुरक्षा में लगे दो जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में दोनों जवानों को गोली लग गयी. जहां गोली लगने से पुलिस के दोनों जवान शहीद हो गए. वहीं, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान तलवारबाजी भी हुई है. मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए दोनों पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में थे.

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी KK साहू कुशवाहा पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में थाना प्रभारी भी बाल-बाल बचे. वहीं पुलिस की ओर से की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें एक अपराधी भी बुरी तरह से घायल है. तलवारबाजी में उसका हाथ कट गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. हिरासत में लिए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

गोलीबारी की इस घटना में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह का हाथ बताया जा रहा है. पप्पू सिंह अपने शूटर के साथ मछली कारोबारी सुधाकर झा के घर पहुंचा था. गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के दौरान अपराधी पप्पू सिंह और एक शूटर मौके से भाग गया. सूत्रों के अनुसार 20 दिन पूर्व ही मछली कारोबारी सुधाकर झा को 20 दिन पहले बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया था. इससे पहले भी अपराधी पप्पू सिंह ने मछली कारोबारी सुधाकर झा से रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद सुधाकर झा ने टाउन थाना में FIR दर्ज करायी थी. कुछ दिनों पहले पुराने विवाद में सुधाकर झा और उसके मुंशी मुकेश पर जानलेवा हमला भी हुआ था. इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा गार्ड की मांग की थी और दोनों पुलिस जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया था.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment