New Delhi: रविवार को एक के बाद एक 2 इंडियन एयरलाइन कंपनियों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को तकनीकी गड़बड़ी के चलते Emergency Landing कराया गया. कालिकट से दुबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के प्लेन को ओमान (Omaan) के राजधानी मस्कट में लैंड कराया गया. इससे कुछ घंटे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो (Indigo) के विमान की पाकिस्तान (Pakistaan) के कराची में लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के अनुसार, UAE के शारजाह से हैदराबाद आ रही उड़ान रविवार को अचानक पाकिस्तान के कराची में लैंड हुई. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी के वजह से उसे कराची (Karachi) की तरफ मोड़ दिया गया. जिसकी हवाई अड्डे पर जांच की गई. एयरलाइन कराची में एक और विमान भेजने की योजना बना रही है. पिछले दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है. वहीं, कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहाज के अंदर कुछ जलने की बू आने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट (Divert) कर दिया गया है. DGCA ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि फॉरवर्ड गैली में एक वेंट के जलने की बू आ रही थी, इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया जाए.
Average Rating