पलामू. झारखंड हाथियों का दहशत लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल, पलामू जिले के हुसैनाबाद में हाथियों ने 2 लोगों की जान ले ली। करीब 10 की संख्या में बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में पहुंचे हाथियों ने सिंचाई कर रहे किसान वंशी महतो को पटककर मार डाला। इसके बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम की हाथियों के झुंड ने जान ले ली। हादसे के बाद भी वन विभाग के पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। दहशत के बीच लोगों में काफी आक्रोश है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र की बनियाडीह बराही पंचायत के किशुनपुर गांव में जंगली हाथियों का एक झुंड पहुंचा। इस दौरान किशुनपुर गांव में अपने खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे किसान वंशी मेहता को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के रविदास मोहल्ला निवासी मनोज राम को भी हाथियों ने पटक कर मार डाला। ये घटना गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे की बतायी जा रही है। करीब 10 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में पहुंचा था।
वहीं, हुसैनाबाद के दो अलग-अलग गांवों में हाथियों ने दो लोगों को पटककर मार डाला. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के 4 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. इससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है।
Average Rating