जोरहाट : असम के खरिकातिया रेलवे स्टेशन के पास रविवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 जंगली हाथी और उसका एक बच्चा मारा गया. वन विभाग ने रेलवे को क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही के बारे में सतर्क किया. और उनसे ट्रेन की गति को कंट्रोल करने का अनुरोध किया.
वहीं इसकी पुष्टि सोमवार को वन अधिकारियों ने की. मीडिया से बात करते हुए वन अधिकारी बी पेगू ने कहा कि विभाग ने क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही के बारे में रेलवे को सतर्क कर दिया है. उन्होंने उनसे ट्रेन की स्पीड को नियंत्रित करने की भी अपील की, उन्होंने ऐसा नहीं किया. बता दें कि काजीरंगा में तेज रफ्तार ट्रक एक गैंडे से टकरा गया.
यह घटना तब हुई जब काजीरंगा के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर में जोरहाट से गुवाहाटी की ओर एक ट्रक जा रहा था. अचानक एक विशाल गैंडा उस तेज रफ्तार ट्रक के सामने आ गया. ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उसे टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से गैंडा घायल हो गया. ज्ञात हो कि इससे पहले भी असम में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी समेत अन्य जानवरों की मौत का मामला सामने आया था.
इस दौरान भी वन विभाग की से रेल विभाग को जानवरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताया गया था. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जानवरों के मारे जाने की घटनाएं सामने आ रही है.
Average Rating