बोकारो. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric Scooty) चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटी गर्म होने के बाद धू-धू कर जलने लग सकती है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के बोकारो के बीएससीटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 में सामने आया है. जहां एक स्कूटी गर्म होने के बाद धू-धू कर जल गई और उसमें धमाका होने लगा. इस घटना से थोड़ी देर के लिए घटना स्थल पर हड़कम मच गया. बाद में लोगों ने स्कूटी में लगी आग को बुझाया.
जानकारी के अनुसार कुछ युवक स्कूटी से पढ़ने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान स्कूटी अचानक गर्म हो गई और उसमें आग की लपटें उठने लगी. हालांकि स्कूटी में बैठे युवक मौके से भागते हुए अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. लेकिन स्कूटी पूरी तरह से धू-धू कर जल गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी में आग लगने की वजह से बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग और धधक उठी. और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई. वहीं, स्कूटी सवार युवक मौके से जान बचाकर भाग ने में सफल रहे. धमाके से कुछ देर के लिए वे लोग भी डर गये.
Average Rating