Ranchi: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने झारखंड के रामगढ़ जिला के पतरातू पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया. यानी अब वहां चुनाव नहीं होगा. चुनाव भविष्य में करने का फैसला बाद में लिया जाएगा.
चुनाव रद्द करने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि वह वहां लोगों को खौफ दिखा कर नामांकन नहीं करने दिया जा रहा था. वहां 10 पत्र बिके थे उसमें सिर्फ एक ही शख्स कुमार निशान ने नामांकन दाखिल किया था. निर्वाचन आयोग को प्रशासन की तरफ से यह जानकारी मिली कि उक्त शख्स के द्वारा स्थानीय लोगों को चुनाव ना लड़ने के लिए धमकी दी जा रही थी ताकि वह निर्विरोध निर्वाचित हो सके और जिला परिषद का अध्यक्ष भी आगे जाकर बन सके.
निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की तहकीकात कराई और प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया. इस संबंध में डीके तिवारी के हस्ताक्षर से 6 मई को आदेश भी जारी कर दिया गया है.
Average Rating