Ranchi: महंगाई की मार से आम जनता परेशान हैं. खाने-पीने से लेकर रसोई गैस तक की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है. वहीं, झारखंड (Jharkhand) में घरेलू गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) की बढ़ती कीमतों का असर दिखने लगा है. यही वजह है कि झारखंड में घरेलू गैस की खपत में गिरावट आयी है. पिछले एक वर्ष की तुलना में इस साल अप्रैल-जून माह में लगभग 4 लाख सिलिंडर की खपत कम हुई है. अभी एक सिलिंडर की कीमत 1110. 50 रुपये हो गयी है.
वहीं, गैस कंपनियों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में उक्त 3 माह की अवधि में रांची सहित पूरे झारखंड में तीनों गैस कंपनियों (Indane, Bharat and HP Gas) को मिला कर कुल 65़ 46 लाख सिलिंडर की खपत हुई थी. जबकि, 2022 में इसी 3 माह की अवधि में सिलिंडर की खपत घट कर 61.47 लाख हो गयी है. इस तरह, 3.99 लाख सिलिंडर की खपत घट गयी है. वहीं, गैस कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि घरेलू गैस की खपत घटने के प्रमुख वजहों में कीमतों का ज्यादा होना और झारखंड में गैस के वैकल्पिक उपाय जैसे लकड़ी और कोयला आसानी से मिल जाना. कई लोग बिजली से चलने वाले इंडक्शन चूल्हा (induction stove) का भी इस्तेमाल करने लगे हैं.
बता दें कि झारखंड के 3 जिलों रांची, खूंटी और जामताड़ा को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में इस अवधि में गैस की खपत घटी है. सबसे ज्यादा लातेहार में 17़ 37%, कोडरमा में 15़ 72%, गढ़वा में 13़ 86%, गिरिडीह में 13़ 02%, साहिबगंज में 12. 33% और चतरा में 11़ 19% की गिरावट आयी है. जबकि, धनबाद में 8.11%, पूर्वी सिंहभूम में 4.73%, पश्चिमी सिंहभूम में 4. 31% और देवघर में 2.31% की गिरावट आयी है.
Average Rating