Ranchi :झारखंड के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़नेवाले बच्चों को मिलनेवाली पोशाक की राशि बढ़ेगी. राशि नहीं बढ़ने पर झारखंड सरकार बच्चों को खरीदकर भी पोशाक दे सकती है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने सोमवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में इसे लेकर प्रस्ताव तैयार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसपर राज्य मंत्रिपरिषद उचित फैसले लेगी. बता दें कि वर्तमान में हर बच्चों को पाोशाक के लिए डीबीटी के माध्यम से 660 रुपये दिए जाते हैं.
इसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अधिकारियों से पूछा कि बच्चे इतनी कम रकम में दो सेट पोशाक, स्वेटर और जूता-मोजा कैसे खरीद पाएंगे? उन्होंने कहा कि यह रकम बढ़नी चाहिए. यह भी कहा कि यदि राशि डीबीटी की जाती है तो यह भी सुनिश्चित हो कि बच्चे पोशाक खरीदें. मंत्री ने कहा कि डीबीटी होने से एक रंग की पोशाक नहीं हो पाती है. मंत्री ने इससे पहले बच्चों की पोशाक का रंग बदलकर हरा करने के निर्देश दिए थे. वहीं, मंत्री ने इस बीच प्रधानाध्यापकों के पद सृजित करने को लेकर फाइल शीघ्र बढ़ाने तथा योजनाओं की राशि खर्च करने में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्हें बताया गया कि अभी तक 15 प्रतिशत राशि खर्च हो पाई है. मंत्री ने पारा शिक्षकों के कल्याण कोष शीघ्र गठित करने तथा बीआरपी-सीआरपी की सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट हर हाल में एक माह में तैयार करने के अलावा महिला, पति पत्नी, दिव्यांगता आदि के आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण शीघ्र करने के निर्देश दिए.
Average Rating