Ranchi: झारखंड के विभिन्न जिलों में हिंदी स्कूलों के आगे उर्दू लिख नाम बदलने का और शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश लेने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने सफाई दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जामताड़ा के कुछ स्कूलों के नाम के आगे उर्दू शब्द जोड़ने की बात सामने आई थी. वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार वैसे स्कूलों के नाम के आगे से उर्दू शब्द को मिटा दिया गया है. साथ ही ई विद्यावाहिनी के पोर्टल पर रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में अपडेट कर दिया गया है. हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि डीईओ ने उन्हें इस बाबत मौखिक रूप से जानकारी दी है. इस मसले पर विभागीय सचिव से विस्तृत रिपोर्ट तलब किया गया है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मीडिया द्वारा पूछा गया कि झारखंड में कितने सरकारी स्कूलों के नाम के आगे उर्दू (Urdu) शब्द जोड़कर शुक्रवार (Friday) को छुट्टी दी जा रही है?. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. विभागीय सचिव से रिपोर्ट आने के बाद ही आंकड़ों के बारे में जानकारी दी जा सकेगी. जगरनाथ महतो ने कहा कि उन्हें बस इतनी जानकारी है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के स्कूलों में बिहार के वक्त से शुक्रवार को छुट्टी देने की व्यवस्था है. अब यह व्यवस्था किस आधार पर की गई है, इसका मंथन किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोई भी व्यवस्था कानून और संविधान (Constitution) के हिसाब से चलती है. किस आधार पर शुक्रवार को छुट्टी निर्धारित हुई थी. यह भी देखा जाएगा कि बिहार सरकार (Bihar Government) ने ऐसा निर्णय क्यों लिया. उस नियम में क्या था. अब इसपर मंथन होगा कि उस नियम को माना जाना चाहिए या नहीं. अगर सभी अपने-अपने हिसाब से छुट्टी मांगने लगेंगे तो कैसे चलेगा. यह पुरानी बीमारी है. इसको जल्द ठीक किया जाएगा. यह भी देखा जाएगा कि जिन उर्दू स्कूलों में पहले से शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की इंतजाम लागू है, उसे जारी रखना चाहिए या नहीं.
Average Rating