Ranchi: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) की तबीयत बिगड़ी है. तबीयत खराब होते ही उन्हें तत्काल एडवांस एंबुलेंस से पारस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री के सिने में दर्द और बेचैनी हो रही थी. पारस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा जगरनाथ महतो का इलाज किया जा रहा है.
वहीं, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पारस हॉस्पिटल पहुंचे. पारस हॉस्पिटल में चल रहे इलाज की जानकारी लेने के बाद CM ने हरसंभव इलाज का निर्देश दिये हैं. हॉस्पिटल में इलाजरत जगरनाथ महतो को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हैदराबाद के डॉक्टरों से संपर्क किया है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के मुताबिक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का ऑक्सीजन लेवल 96 है और बीपी 120/80 है. उनकी हालत स्थिर है. सीटी स्कैन हुआ है उसमें कोई खास गड़बड़ी नहीं है. कुछ देर में हॉस्पिटल के द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी करने की संभावना जताई जा रही है.
Average Rating