JAC 12th Commerce Result 2022: इंटर कॉमर्स में झारखंड के बोकारो के चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने पूरे स्टेट में टॉप किया है. इसको लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने 12वीं कॉमर्स टॉपर निक्की से उसके चंद्रपुरा स्थित घर पहुंच कर मुलाकात की और गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी. साथ ही जगरनाथ महतो ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने निक्की कुमारी को साढ़े तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन रकम देने की एलान की है.
जानकारी के अनुसार, कॉमर्स में 12वीं की झारखंड टॉपर निक्की कुमारी और उसके परिवार वालों से शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और उनकी पत्नी ने मुलाकात की. इस बीच शिक्षा मंत्री में टॉपर निक्की को फूलों का गुलदस्ता देकर उसको शुभकामनाएं दी. इसके बाद मंत्री की पत्नी ने निक्की को मिठाई खिलाकर राज्य में टॉप करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि बोकारो की बेटी ने पूरे राज्य में टॉप कर जिला और उनका नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सभी छात्र लगन के साथ पढ़ाई करें और इसी तरह प्रदेश जिला और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे.
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. इसी प्रोत्साहन राशि के तहत झारखंड सरकार की ओर से निक्की को 3 लाख की राशि और खुद के विवेक निधि से 50000 की राशि देने की घोषणा की है.
Average Rating