Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची के स्टेट लाइब्रेरी का शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने छात्रों से बातचीत की और लाइब्रेरी घूमकर देखा. स्टेट लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सामने जो तीन मांगे रखी. शिक्षा मंत्री ने तीनों मांग को लेकर अपने अधिकारियों से बातचीत की और उसके बाद सहमति जता दी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जल्द ही स्टेट लाइब्रेरी में पीने की पानी की व्यवस्था होगी. स्टेट लाइब्रेरी का समय सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक होगा साथ ही जल्द ही वाई-फाई की व्यवस्था भी की जाएगी.
वहीं, निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री जब पत्रकारों से बात करने लगे तो छात्रों ने पूछा कि JSSC CGL की एग्जाम कब होगी. कब बेरोजगार छात्रों की नियुक्ति होगी. छात्रों ने पंचायत सचिव एग्जाम के बारे में भी पूछा. इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अदालत के आदेश का हम अध्ययन कर रहे हैं. इस बीच छात्रों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से पूछा कि स्थानीय नीति और 1932 का खतियान कब लागू होगा.
Average Rating