Godda: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार की रात प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक की पोल खोलने वाले छात्र से बात की. इस दौरान उन्होंने छात्र की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. शिक्षा मंत्री ने छात्र से करीब तीन मिनट तक बात कर शिक्षा व्यवस्था, स्कूल की स्थिति समेत परिवार के बारे में जानकारी ली. वहीं, बदइंतजामी का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो तमीजुद्दीन व मो रफीक को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया है. तत्काल स्कूल में बगल के जटामा विद्यालय के शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस बीच बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी और कई लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दें कि गोड्डा के महगामा के भिखियाचक स्कूल में बदइंतजामी का वीडियो गांव के ही बालक सरफराज ने वायरल किया था. सरफराज ने स्कूल की विधि व्यवस्था की पोल रिपोर्टर बन कर खोली थी, जो काफी चर्चा का विषय रहा था. इस मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी संज्ञान लिया था. जिले के अधिकारी से इस मामले पर चर्चा की थी और कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद ही दूसरे दिन दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, गोड्डा BJP जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. वायरल वीडियो झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है. उन्होंने कहा कि महगामा विधायक से अनुरोध है कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं पर काम करें. स्कूलों को मवेशी का चारा भवन बना दिया गया है. शिक्षकों एवं भवनों की कमी आदि से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है.
Average Rating