Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अवैध माइनिंग से संबंधित अलग-अलग बैंक खातों में जमा 11 करोड़ 88 लाख को सीज किया है. इसमें पंकज मिश्रा और डहू यादव के खाते भी शामिल हैं. झारखंड में अब तक ED की टीम ने कुल 36 करोड़ 58 लाख रुपये सीज किया है.
ED has seized cash amounting to Rs 11.88 Crore generated from illegal mining in Jharkhand lying in various bank accounts. With the present seizure, total cash and bank balance of Rs 36.58 Crore illegally generated from mining etc in Jharkhand has been seized. pic.twitter.com/rEQKtzqdRp
— ED (@dir_ed) July 15, 2022
इस मामले की जानकारी ED ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. आपको बता दें कि ED की टीम ने पिछले सप्ताह को साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कुल 18 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस छापेमारी के बीच ED की टीम ने कुल 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया था.
Average Rating