Ranchi: विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने बड़ा दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) CM सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है. MLA सरयू राय ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि ED अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है. कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ED को मिल गया है. पिंटू को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था. उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज का जिला खान पदाधिकारी बनाया था. कड़ियां जुड़ रही हैं.
#ED अभिषेक पिंटू को समन करना चाहती है.कारण कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण #ED को मिल गया है.पिंटु जी को साहेबगंज में पत्थर खदान का लीज़ तो डबल इंजन सरकार में ही मिला था.उसी सरकार ने विभूति कुमार को भी साहेबगंज का ज़िला खान पदाधिकारी बनाया था.कड़ियाँ जुड़ रही हैं.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 26, 2022
MLA सरयू राय ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने ED को क्या बताया यह तो ED जाने,पर मीडिया में चल रही खबरों से सब लोग परिचित हैं. ED चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का ही इसका खुलासा करे. यह 2015-21 के बीच हुए कई सौ करोड के धन-शोधन के भंडाफोड़ का मामला है.
मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने #ED को क्या बताया यह तो #ED जाने,पर मीडिया में चल रही खबरों साहेबगंज के सब लोग परिचित है. #ED ने चाईबासा के ज़िला खनन पदाधिकारी से हुई पूछताछ का ऋी इसका खुलासा करे. यह 2015-21 के बीच हुए कई सौ करोड के धन-शोधन के भंडाफोड़ का मामला है.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 25, 2022
Average Rating