Ranchi :ED की टीम ने सड़क मार्ग के जरिये झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के वकील राजीव कुमार को रांची लाया है. ED की टीम इसके लिए कोलकाता गयी थी. वापस लाने के बाद राजीव कुमार का रांची सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच के बाद ED की टीम वकील राजीव कुमार को अपने साथ रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ED के जोनल कार्यालय (ED zonal office Ranchi) लेकर पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ शुरू हो गई है.
बता दें कि पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) रांची की तरफ से वकील राजीव कुमार को 8 दिनों के न्यायिक हिरासत में लिये जाने का आदेश दिया गया था. इसी सिलसिले में कोलकाता में गिरफ्तार वकील राजीव कुमार को अलिपुर जेल से रांची लाने के लिए ED की टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची थी. पर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की ओर से वकील को हैंडओवर करने के पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कोलकाता पुलिस ने वकील राजीव कुमार के फोन कॉल की आवाज का नमूना लेने की बात पर कल दिनभर ED की टीम को राजीव कुमार को लेने की अनुमति नहीं दी. कोलकाता पुलिस का यह कहना था कि अभियुक्त की आवाज का नमूना लेना जरूरी है, इसलिए अभियुक्त का कोलकाता में रहना जरूरी है.
वहीं, कोलकाता पुलिस के इस आग्रह का ED ने विरोध भी किया. यह कहा गया कि PMLA के प्रावधानों के तहत अभियुक्त को रिमांड पर लेने की बाध्यता है. इसके काफी देर बाद राजीव कुमार को रांची भेजने की इजाजत दी गयी.
Average Rating