IAS पूजा सिंघल प्रकरण में “प्रेम प्रकाश” के रांची, सासाराम और बनारस के ठिकानों पर ED की Raid

jharkhandtimes

ED raids on Prem Prakash's premises
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े ब्रोकर प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ED ने बुधवार को छापेमारी की है. जिन ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की है, उनमें तीन ठिकाने रांची में शामिल हैं और दो बिहार में हैं. रांची में अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर के फिरालयाल नेक्स्ट के सामने ऑफिस में और हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के सासाराम और यूपी के वाराणसी स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने छापा मारा है.

मीडिया खबर के मुताबिक, ED ने वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से कई कागजात और मोबाइल फोन बरामद किये हैं. जिसके बाद ED की टीम वसुंधरा अपार्टमेंट से वापस लौट आई. गौरतलब है कि योजनाबद्ध तरीके से ED के अधिकारी बुधवार की दोपहर बाद प्रेम प्रकाश के आवास पर पहुंच गए. पूरे घर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है. प्रेम प्रकाश के घर की तलाशी ली जा रही है.

आप को बता दें कि झारखंड के सबसे बड़े पॉलिटिकल ब्रोकर ऊर्फ प्रेम प्रकाश इन दिनों अंडर ग्राउंड हैं. कभी रांची के अशोक नगर के तीन-तीन घरों से सत्ता का साम्राज्य चलानेवाले प्रेम प्रकाश प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से गायब हो गये हैं. वो कहां हैं किसी को नहीं मालूम है. खुद वो कहते हैं कि वे रांची में हैं. प्रेम प्रकाश को लेकर ट्वीटर में भी भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने अपने फोलोवर्स को उनकी नयी गतिविधियों की जानकारी दी है. अब सत्ता का रसूख उठानेवाले प्रेम प्रकाश का ठिकाना कहां है. किसी को नहीं मालूम है. वहीं, प्रेम प्रकाश ने तत्कालीन रघुवर दास की सरकार और वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में जो सुर्खियां बटोरी हैं और ट्रांसफर-पोस्टिंग के गोरख धंधे से एक हजार करोड़ का साम्राज्य स्थापित किया है. उसके खो जाने का अंदेशा उन्हें सताने लगा है. यह पैसे आइएएस, आइपीएस, राज्य प्रशासनिक सेवा, नयी शराब नीति तथा अन्य कारणों से उगाहे गये पैसे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment