रांची : दुमका में पुलिस ने अपराध संगठित शातिर चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चोर गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा है. साथ ही चोर के पास से मिले 5 स्कॉर्पियो और एक कार सहित कई अन्य सामानें बरामद की है. अपनी इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. ज्ञात हो कि, यह गिरोह दुमका पुलिस का सरदर्द बना हुआ था. इसका एक बड़ा नेटवर्क राज्यभर में फैला हुआ है. जो काफी सक्रिय है. इन अपराधियों का मुख्य केंद्र बिहार का आरा जिला बना हुआ है. वहीं पुलिस के हत्थे चढ़े ये सभी अपराधी इतने शातिर हैं कि वे पलक झपकते ही आपके मेहनत की कमाई स्कार्पियो को उड़ा ले जाते हैं
दुमका से चोरी करके बिहार लेते थे वाहन..
हालांकि शातिर चोरों के इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके पास से चोरी के 5 स्कार्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार सहित वाहन खोलने के कई ऑटोमेटिक सामान बरामद की है. पुलिस गिरइन अपराधियों के नेटवर्क को खोजने में लगी हुई है फिलहाल पकड़ने के बाद सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, वाहन चोर गिरोह के ये अपराधी बड़े ही दुष्ट अंदाज में कीमती वाहनों की चोरी कर उसे बिहार ले जाया जाता था जिसके बाद वाहन का चेसिस नम्बर सहित पहचान की सभी चिन्हों को भी सॉफ्टवेयर के जरिए बदलकर गाड़ी को फिर से बिहार राज्य के किसी जिला से री-रजिस्ट्रेशन कराकर बेच दिए जाते थे.
दुमका से दर्जनों स्कॉर्पियों उड़ा चुके अपराधी..
वहीं पुलिस ने बताया कि दुमका जिला में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में स्कार्पियों वाहन की चोरी की घटना सामने आ रही थी. लगभग दर्जनों स्कार्पियों दुमका जिला से चोरी हो चुकी थी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस शातिर चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस के लिए सरदर्द बना स्कार्पियों की चोरी के बाद दुमका SP के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ सहित कई एसआई को शामिल करते हुए मामले में छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को सबसे पहले एक स्विफ्ट कार पर हाथ लगी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस को चोर गिरोह से जुड़े सभी तरह के नेटवर्क का पता लगा.
Average Rating