दुमका : CM सोरेन हुए सक्रिय, अपराधी को छोड़ेंगे नहीं !

jharkhandtimes

Dumka: CM Soren becomes active, will not spare the criminal
0 0
Read Time:5 Minute, 21 Second

दुमका न्यूज़ : झारखंड के दुमका में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से गुस्साए एक सनकी प्रेमी ने युवती को जिंदा जला दिया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की शुक्रवार को रांची के अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता की मौत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुःख जताया है और पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि ‘दुमका के जरमुंडी की मारुति बिटिया के निधन की दुःखद खबर से यातना हूं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दिवंगत बिटिया के परिजन को 10 लाख की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है.

वहीं मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारा कोशिश है कि सरकार, पुलिस, प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से करे और जो गुनहगार है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. दरअसल वारदात के बाद दुमका जिले में जरमुंडी के भालकी गांव की रहने वाली मारुति कुमारी को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए थे. उसे बाद में राज्य की राजधानी में स्थित रिम्स में भर्ती किया गया था.

इलाज के दौरान पीड़िता की मौत

महिला की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुमका के पुलिस एसपी अंबर लकड़ा ने मीडिया से कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम पीड़ित का पोस्टमार्टम करेगी. लकड़ा ने कहा कि महिला की मौत से पहले उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया था. जो उसकी मृत्यु पूर्व गवाही होगी. अलग से एक प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी.

आरोपी पहले से विवाहित

जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले से विवाहित है. और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक स्थानीय व्यक्ति जो पीड़ित से विवाह करना चाहता था, वह शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर में घुसा और महिला पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. ठाकुर ने कहा कि पीड़ित को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और चिकत्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया.

शादी के लिए तैयार नहीं था परिवार

SDPO ने कहा कि महिला और उसका पूरा परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था. पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को 2019 से जानते थे. महिला के बयान के मुताबिक, आरोपी ने उसे अंकिता की तरह ही जान से मारने की धमकी दी थी. दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता को इस साल अगस्त में जलाकर मार दिया गया था.

अपराधी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

वहीं भालकी गांव में डेरा डाले हुए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह एक चौंकाने वाली घटना है. हमने अपनी बेटी को बचाने की पूरी प्रयास की, मगर उसे बचा नहीं पाए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को जघन्य कृत्य के अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. हम मामले की तेजी से जांच सुनिश्चित करेंगे.

अपराधियों में कानून का डर नहीं: बीजेपी

साथ ही प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने एक ट्वीट में कहा कि अगर अपराधियों में कानून का डर नहीं है. तो ऐसी घटनाएं फिर से होंगी. सीएम सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में अपराधियों का हिम्मत बढ़ा है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें वरना इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट में कहा कि दुमका की अंकिता की तरह, जरमुंडी की पीड़ित मारुति कुमारी भी जीवन की लड़ाई हार गई है. न जाने कितनी बेटियां इस राज्य में कानून-व्यवस्था ढहने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकाएंगी.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment