रांची : जहां सोमवार की सुबह – सुबह जमीन कारोबारी पर फायरिंग की गयी है. हालांकि फायरिंग की इस घटना में जमीन कारोबारी बाल-बाल बच गया है. इसी मामले रांची पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक रांची के बेड़ो में अपराधियों ने अहले सुबह जमीन कारोबारी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है . हालांकि इस घटना में जमीन कारोबारी को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बेड़ो के साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इसी मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया है. वहीं साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. मांडर थाना क्षेत्र के टांगर बसली के समीप दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.
कट्टे में फांसी गोली तब जाकर बची कारोबारी की जान
जानकारी के मुताबिक बेड़ो बाजार टांड़ निवासी बलकु बड़ाईक पर निशाना साध ये फायरिंग की गई थी. हालांकि कट्टे में गोली फंस जाने के कारण फायर नहीं हो पाई जिसके बाद बलकू अपने जान बचाने के लिए घर तरफ दौड़ते हुए भाग निकला और अपराधी भीड़ से बचने के लिए फायरिंग करते हुए स्कूटी से रांची गुमला मुख्य सड़क तरफ भाग निकले.
पुलिस ने कैसे आराधियों को पकड़ा ?
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बल व पीसीआर (PCR) के साथ अपराधियों को पीछा किया इसी दौरान पुलिस ने बेड़ो टांगर बसली सड़क पर स्कूटी से भाग रहे दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ा, पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आयीं. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त क़िया. बलकू बड़ाईक मॉर्निंग वॉक के लिए प्रतिदिन निकलते थे और अपराधियों को भी इसकी जानकारी थी और वे पहले से ही घात लागाकर मौजूद थे. लेकिन कट्टे में गोली फंस जाने के कारण जमीन कारोबारी की जान बच गई.
Average Rating