बड़कागांव : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा एवं लगातार किए गए प्रयासों की बदौलत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सिरमा पंचायत अंतर्गत ग्राम पडरिया मे हहारो नदी में रिटेनिंग वॉल का निर्माण होगा। ज्ञात हो कि लगातार नदी के पानी के कटाव के कारण सिरमा पडरिया से प्रखंड मुख्यालय जाने वाले रोड का धसने का खतरा बना हुआ रहता था जिसके लिए कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने लगातार कई बार मामले को जिला मुख्यालय में उपायुक्त के समक्ष समेत समय-समय पर होने वाली बैठकों में जोरदार तरीके से अपने बात को रखा एवं नदी के बहाव से कट रहे मिट्टी के रोकथाम के लिए गार्डवाल बनाने की बात कही थी जिस पर अंततः ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई है एवं जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नदी के बहाव से होने वाले मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण 98 लाख 76 हजार 600 की लागत से कराया जाएगा | इस अवसर पर विधायक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि उक्त क्षेत्र के लोगों ने कई बार गढ़वाल बनाने की मांग की थी जिस पर मैंने DC हजारीबाग से कई बार मुलाकात कर गार्डवाल बनाने का निवेदन किया था इसके साथ ही जिला स्तरीय कई बैठकों में इस मामले को उठाया था और अब इस कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है बहुत जल्द निर्माण कार्य चालू होगा ।
Read Time:2 Minute, 21 Second
Average Rating