Ankita Death Case: दुमका की बेटी अंकिता कुमारी की पेट्रोल छिड़क कर हत्या करने के मामले में जांच कर रहे डीएसपी नूर मुस्तफा को हटा दिया गया है. इस मामले में DSP नूर मुस्तफा पर आरोपी शाहरुख को बचाने का आरोप लगा था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा पर आरोप लगाया था कि इस मामले में आरोपी को DSP बचा रहे हैं. DSP नूर मुस्तफा को इस मामले से हटा दिया गया है और अब इस जांच में उनका कोई योगदान नहीं रहेगा. बता दें कि नूर मुस्तफा को हटाने की मांग परिवार वालों ने भी की थी. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास ने भी DSP नूर मुस्तफा पर PFI से मिली भगत का आरोप भी लगाया है.
आप को बता दें कि 23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया.
Average Rating