बेटे ने ली पिता की जान, मां ने की FIR, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

Crime In Jharkhand: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना देवरी ओपी के देवरी कला गांव में बीती रात्रि घरेलू विवाद में बेटे ने पिता की जान ले ली। दरअसल, देवरी कला गांव निवासी सोनल कुमार सिन्हा शराब पीकर घर पहुंचा था जिसे लेकर उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया, विवाद ज्यादा बढ़ जाने पर सोनल कुमार सिन्हा के पिता दोनों के बीच बचाव के लिए गए और इसी बीच पुत्र ने पिता को धक्का दे दिया। धक्का लगने के कारण वे गिर गए और उनके सिर में गहरी चोट आई। गिरने के बाद पिता बेहोश हो गए. रात्रि में आनन फानन में परिजन उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालाकिं, जानकारी मिलने के बाद देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी कला गांव निवासी सोनल कुमार सिन्हा की माता मंजू देवी ने इस बात को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में यह बात कही गई है कि बेटे ने पिता को धक्का दिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने माता मंजू देवी के आवेदन पर उनके बेटे सोनल कुमार सिन्हा को पिता के हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं, गांव वालों के मुताबिक सोनल कुमार सिन्हा को शराब पीने की लत गई थी और वह रोज शराब का सेवन करता रहता था। सोनल कुमार सिन्हा के शराब पीने की आदत से उनके परिवार के लोगों के साथ ही उनकी पत्नी खासा नाराज रहती थी। शराब पीने की आदत के कारण परिवार में अक्सर विवाद भी होता था. पती पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर रोज कहा सुनी होती थी लेकिन जिस तरह से विवाद बड़ा हुआ और सोनल कुमार सिन्हा के पिता उसे समझान गए थे उससे यह किसी को नहीं लगा कि इस तरह का घटना घट जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment