बोकारो में ऑटो ड्राइवर ने यूं जीत लिया दिल, चालक ने मोबाइल से भरा बैग DSP को सौंपा

jharkhandtimes

Driver handed over bag full of mobile to DSP
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

बोकारो: झारखंड के बोकारो शहर में ऑटो चलाने वाले एक ड्राइवर को अपने ऑटो में मोबाइल से भरा एक बैग मिला है. ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखते हुए मोबाइल से भरे बैग को सीटी डीएसपी (City DSP) को लाकर सौंप दी है. वहीं, ऑटो चालक घनश्याम सिंह ने बताया है कि एक महिला और दो बच्चे कल सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र से ऑटो में बैठ कर नया मोड़ पहुंचे थे. जहां एक बोलेरो सवार शख्स ने महिला को यह कहते हुए उतारा की ‘पुलिस को चकमा देती हो, घर बंद कर भाग रही हो?’ इसके बाद वह शख्स महिला और दोनों बच्चों को बोलेरो में बैठाकर ले गया. इधर ऑटो चालक भी अपने घर निकल गया. घर पहुंचने पर उसने देखा कि एक लाल बैग ऑटो के सीट के नीचे छूटा हुआ है. इसे खोल कर देखा तो उसमें कपड़े और मोबाइल थे. ऑटो चालक ने बुधवार को वह बैग सिटी डीएसपी को लाकर सौंप दिया.

वहीं, DSP ने जब बैग को खोला तो उसमें 19 एंड्रॉइड मोबाइल मिले. सिटी DSP कुलदीप कुमार ने अनुमान लगाया कि बैग में इतने सारे मोबाइल मिलने का मतलब है शहर में मोबाइल चोर गिरोह एक्टिव है. DSP के अनुसार प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि सभी मोबाइल चोरी के हैं. किसी भी मोबाइल में सिम लगा हुआ नहीं है. इसके अलावा बोकारो में मोबाइल चोरी की शिकायत लगातार थानों में दर्ज की जा रही है. DSP कुलदीप कुमार ने कहा कहीं ना कहीं मोबाइल चोर गिरोह की सरगना महिला होगी, जो बच्चों से मोबाइल चोरी कराने का काम करती होगी. DSP कुलदीप कुमार ने ऑटो चालक के इस काम की सराहना की और कहा कि सभी मोबाइलों की तहकीकात करने का काम किया जाएगा. सभी थानों से भी महिला के संबंध में पूछताछ की जा चुकी है. किसी भी थाने में महिला को पूछताछ के लिए नहीं लाया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment