नई दिल्ली: राजस्थान के बारमेर के रहने वाले नरपत सिंह राजपुरोहित (Narpat Singh Rajpurohit) ने एक देश में सर्वाधिक साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. राजपुरोहित (34 साल) ने 30,121.64 किलोमीटर साइकिल चलाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
दरअसल, यह दूरी कितनी होती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली से न्यूयॉर्क के बीच की दूरी 11,734 किलोमीटर है. इस लिहाज से भारत और अमेरिका का सफर 3 बार करने के बराबर वह पाइडल मारते रहे.
वहीं, पिछले गुरुवार को सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले राजपुरोहित ने कहा कि उन्होंने यात्रा की शुरुआत 2019 में जम्मू से की थी. यात्रा अप्रैल 2022 में जयपुर में खत्म हुई. इस दौरान उन्होंने 29 राज्यों को कवर किया। राजपुरोहित ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपनी यात्रा को 4 महीने के लिए तमिलनाडु में रोकना पड़ा. इस दौरान कई बार केवल बिस्किट खाकर रहना पड़ा। खास बात यह है कि सफर के दौरान उन्होंने 93 हजार पौधे भी लगाए.
Average Rating