हजारीबाग में सरकारी चापानल से पानी पीने को लेकर हुआ विवाद, एक महिला की हत्या

jharkhandtimes

Jharkhand Crime News
0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

Jharkhand Crime News: हजारीबाग के रानीचुवा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पानी को लेकर शुरू हुए विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मामला पंचायत के तुरी टोला का है. सरकारी चापानल के पानी का इस्तेमाल करने को लेकर एक महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान फूलमती देवी (20 वर्ष) पति सिकन्दर तुरी के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार देर रात की है.

वहीं परिजनों ने मारपीट का आरोप जागेश्वर तुरी , तुलसी तुरी, राजू तुरी, उर्मिला देवी, मनीषा देवी, रेखा देवी, गंगिया देवी, रिंकी देवी पर लगाया है. मृतक महिला की शादी 5 वर्ष पहले चतरा में हुई थी. वह कुछ समय से रानीचुवा में ही अपने पिता के घर रहती थी. उसके 3 बच्चे हैं. घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.

जानकारी की लिए आपको बता दे की, रानीचुवा ग्राम (Ranichuva Village) के तुरी टोला में एक सरकारी चापानल है. इसपर जागेश्वर तुरी कब्जा जमाए हुए हैं. वह आस पास के लोगों को पानी लेने नही दे रहा था. आरोप है कि जागेश्वर ने चापानल का चेन खोल दिया था. सिकन्दर तुरी ने चापानल को फिर बनाया. चापानल बनने पर सिकन्दर की पत्नी फूलमती देवी वहां पीने के लिए पानी लाने तथा कपड़ा धोने गई. आरोप है कि इसी दौरान जागेश्वर तुरी एवं उनके परिजनों ने फूलमती देवी पर जानलेवा हमला कर दिए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment