बाहुबली डायरेक्टर राजमौली की पीरियड एक्शन ड्रामा RRR रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है. साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट की भूमिकाओं से सजी RRR फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. 550 करोड़ से अधिक के बजट में बनी RRR को देखने के लिए फैंस के क्रेज का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. वहीं, मेकर्स और स्टार्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिल सकती है. प्री-रिलीज कमाई में भी RRR ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. डिस्ट्रीब्यूशन, सैटेलाइट, म्यूजिक जैसे राइट्स बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 800 करोड़ की कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्टों (trade analysts) का मानना है कि RRR 1000 करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस (Box Office) से कारोबार करेगी. वहीं प्री-रिलीज राइट्स से फिल्म पहले ही 800 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म का प्री-रिलीज थिएट्रिकल कारोबार सभी भाषाओं से 470 करोड़ रुपए से अधिक का है. इसके साथ ही फिल्म प्री-रिलीज थिएट्रिकल बिजनेस करने के मामले में सबसे अधिक कमाने वाली इंडियन फिल्म (Indian Film) बन गई है. वहीं, RRR ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. क्योंकि ‘बाहुबली’ ने 350 करोड़ रुपए का प्री-रिलीज थिएट्रिकल बिजनेस किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR ने 275 से 300 करोड़ रुपए का नॉन थिएट्रिकल बिजनेस (डिजिटल, सैटेलाइट, म्यूजिक और अन्य राइट्स से कमाई) किया है. इस हिसाब से मूवी ने रिलीज के पहले करीब 800 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. वहीं बाहुबली (Bahubali) जैसी रिकॉर्डतोड़ फिल्में बनाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली क्या एक बार फिर इतिहास रच पाएंगे?. अब 2 दिन बाद साफ हो जाएगा कि फिल्म कमाल करेगी या फिर अनुमानों के विपरीत नतीजे सामने आएंगे.
Average Rating