Ranchi: झारखंड के हेमंत सरकार (Hemant Government) राज्य में डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी (Digital and Skill University) खोलेगी. इसके लिए आगामी मानसून सत्र 2022 में बिल पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान लगभग आधा दर्जन विधेयकों को लाने की तैयारी है, जिनमें निजी विश्वविद्यालय के रूप में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय विधेयक के अलावा कुछ संशोधन विधेयक भी शामिल हैं.
हेमंत सरकार द्वारा मानसून सत्र (Monsoon Session) में अन्य जो बिल लाए जाएंगे, उनमें झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 2000 (अंगीकृत एवं संशोधित) में संशोधन से संबंधित बिल भी शामिल हैं. इसमें नियुक्तियों में कालेज की जगह विश्वविद्यालय को यूनिट मानने का प्रविधान किया गया है. इसी तरह, मानसून सत्र में झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक भी आना तय है.
वहीं, मानसून सत्र के दौरान उन चार विधेयकों को भी दोबारा विधानसभा में लाने की तैयारी है, जिन्हें राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने कुछ आपत्तियों के साथ वापस लौटा दिया था. इनमें भीड़ हिंसा (MOB Lynching) निवारण विधेयक, पंडित रघुनाथ जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक, कृषि विपणन विधेयक और झारखंड वित्त विधेयक शामिल हैं. इनमें से पंडित रघुनाथ जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक के दोबारा लाने पर कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल गई है.
Average Rating