Jharkhand News: पिकासो आर्टिस्ट ऑनलाइन (Picasso Artist Online) प्रतियोगिता में कुल 46 देशों के 1650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें झारखंड के धनबाद जिला से कृतिका (Kritika) ने पुरानी कलेंडर के पीछे राधा कृष्ण की मधुबनी पेंटिंग (Madhubani painting of Radha Krishna) बनाई और ऑनलाइन पिकासो के पेज पर पोस्ट किया। जिसके बाद कृतिका को पिकासो के द्वारा मेल पर मैसेज किया गया। मेसेज के माध्यम से पिकासो द्वारा कृतिका की पेंटिंग का चयन होने की बात बताई गई. जिसमें डायमंड आर्टिस्ट या गोल्ड आर्टिस्ट (Diamond Artist or Gold Artist) से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी गई। 15 दिन बाद कृतिका को गोल्ड आर्टिस्ट का सर्टीफिकेट मिल गया।
दरअसल, कृतिका कुमारी ने बताया कि मुझे इस कंपटीशन की जानकारी नहीं थी। करियर जॉन नाम की एक एनजीओ के फाउंडर राहुल के द्वारा मुझे इस कंपटीशन की जानकारी दी गई। 5 दिसम्बर को मैं ऑनलाइन इस कंपटीशन में शामिल हुई. 3 जनवरी को मेरे पास मेल आया। जिसमें डायमंड या गोल्ड सर्टिफिकेट देने की बात कही गई। जिसमें मुझे गोल्ड सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस सफलता के लिए अपने दादा-दादी को श्रेय देती है। उनकी ख्वाहिश थी कि पढ़ाई के साथ कला में भी अपना और परिवार का नाम रोशन करूं. खुशी है कि उनका यह सपना साकार कर रही हूं।
वहीं, कृतिका ने कहा कि मिडिल क्लास परिवार से हूं। क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें बैक सपोर्ट नहीं मिल पाता है. इस कारण प्रतिभा छिपी रह जाती हैं। इसीलिए आग्रह करना चाहूंगी कि जन प्रतिनिधि और सरकार प्रतिभाओं को सपोर्ट देकर उभारने का काम करे। कृतिका ने बताया कि वह मधुबनी पेंटिंग करती है। उनके पिता फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं। फोटोस्टेट के दौरान जो पेपर रद्दी हो जाते हैं, उनपर वह पेंटिंग करने का अभ्यास करती है।
Average Rating