Ranchi: जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) मर्डर मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर (joint director) कोर्ट में हाजिर हुए और उन्होंने जांच के बारे में कोर्ट को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे बीस ऑफिसर दिन-रात इस मामले को हल करने के लिए लगे हुए हैं। हालांकि अभी कोई लीड नहीं मिल पाई है। लेकिन CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कबूल किया कि पकड़े गए दो आरोपितों में से एक प्रोफेशनल मोबाइल चुराने वाला है। वह बहुत ही चालाक है और जांच एजेंसी को हर बार नई कहानी बताकर भटकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन CBI ऑफिसर उसे सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल्कुल साफ हो गया है कि जज उत्तम आनंद को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी। लेकिन इसका साजिश करने वालों तक जल्द ही CBI पहुंच जाएगी। वहीं, कोर्ट ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी जज की मर्डर की गई है। उन्होंने मौखिक टिप्पणी की कि इस मामले के कारण न्यायिक पदाधिकारियों का मोरल डाउन है। अगर जल्द से जल्द इस केस का खुलासा नहीं किया गया तो यह न्याय व्यवस्था के लिए ठीक नहीं होगा।
Average Rating