धनबाद के बकरे अल्लाहरखा की हो रही बॉलीवुड में चर्चा, जानें क्या है मामला

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के कोल नगरी का एक बकरा इन दिनों खूब चर्चा में है। बकरे की चर्चा झारखंड की कोल नगरी से लेकर सपनो का शहर मुम्बई तक पहुंच गई है। इस बकरे की चर्चा पूरे झारखंड समेत अन्य राज्यों में हो रही है। बकरे के मालिक अली हुसैन के अनुसार बॉलीवुड के 3 स्टार सलमान ,आमिर और शाहरुख खान के पास भी बकरे की खासियत की जानकारी मिली है। अब तक बकरे को खरीदने के लिए अंतिम बोली 22 लाख रुपए तक लग चुकी है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस बकरे की खासियत क्या है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, इस बकरे के शरीर पर अल्लाह और मुहम्मद (Allah and Muhammad) लिखा हुआ है। मौलाना के द्वारा बकरे पर लिखे हुए अल्लाह और मोहम्मद के लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है। धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के सिंगड़ा पंचायत के रहने वाले अली हुसैन (ALI Hussain) इस बकरे के मालिक हैं। अली हुसैन का कहना है कि जब वह बच्चा था तो उसने बेच दिया था लेकिन एक दिन सपना आया कि इस बकरे को पालन-पोषण करना चाहिए। इसके बाद फिर से इस बकरे को वापस ले आये, तब से इसके पालन-पोषण करने में लगे हैं।

वहीं बाद में मालूम चला कि बकरे के शरीर पर अरबी भाषा मे अल्लाह और मुहम्मद लिखा हुआ है। मौलाना ने इस बात की पुष्टि की है। मौलाना के द्वारा एक सर्टिफिकेट भी दिया गया है। सुबह में चना खिलाने के साथ ही इसकी दिन की शुरुआत होती है। कुट्टी-चोकर के अलावे ये बकरा रोज 2 लीटर दूध भी पीता है। इसे काजू और किशमिश भी खिलाया जाता है। बकरे की खासियत के कारण अब तक 22 लाख की बोली लग चुकी है। बकरे के मालिक ने कहा कि उम्मीद है कि आमीर खान, शाहरूख और सलमान खान की तरफ से भी बकरे की खरीदारी के लिए मांग आएगी। बकरे के मालिक ने इसका नाम अल्लाहरखा रखा है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment