धनबाद : स्टील गेट सब्जी मंडी में भीषण आग से हड़कंप,15 से अधिक दुकानें जलकर राख !

jharkhandtimes

Dhanbad: Fierce fire in Steel Gate vegetable market, more than 15 shops burnt to ashes!
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई। ग्रामीण लोगों के द्वारा घटना की सूचना फायर फाइटिंग विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में लगभग 15 दुकानें जलकर राख हो गई हैं।

सब्जी मंडी में पहले भी आग लगने की घटना घट चुकी है। गनीमत रही कि यह दुर्घटना रात में हुआ। वरना काफी लोगों की जान तक जा सकती थी। क्योंकि आम तौर पर लोगों की भीड़ यहां ज्यादा रहती है। लोगों की भींड शाम के वक्त ज्यादा रहती है। आग लगने की यहां यह चौथी घटना है। दुकानदारों का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है। दुकानें बंद होने के बाद असामाजिक तत्व के लोग दूकानों की गलियों में बैठकर शराब का सेवन करते हैं। असमाजिक तत्वों के द्वारा ही आग लगाई गई है। दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने तक वह मौके पर डटे रहे। दुकानदारों का कहना है कि यहां आग लगने की चार बार घटना हो चुकी है। एक या दो बार इत्तेफाक से आग लग सकती है। लेकिन चार बार आग लग जाने की घटना संयोग से नहीं हो सकती है। यहां रात असमाजिक तत्वों का गलियों में जमावड़ा रहता है। जिसके कारण आग लगने की घटना घटी है।

मसाला दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने की दुर्घटना में एक लाख हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कोला कुसमा के रहनेवाले दुकानदार दीपक ने कहा कि उनकी यहां आलू प्याज की दुकान थी। आग लगने की घटना में लगभग 90 हजार का उन्हें नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जीवन निर्वाह करने के लिए कमाना के लिए यह एक मात्र सहारा है। अब हमें किसी से कर्ज लेकर फिर से दुकान खड़ा करना होगा। हमारे लिए आग मुसीबत से कम नहीं है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment