धनबाद : सातवीं मंजिल की छत से गिरने से छात्रा की मौत, हत्या या हादसा !

jharkhandtimes

Dhanbad: Death, murder or accident of a student after falling from the roof of the seventh floor!
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

धनबाद : नामी गिरामी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की स्टूडेंट की अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ की यह दुर्घटना है. मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हादसा और हत्या के एंगल पर मामले की जांच में जुट गयी है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट शाम को गार्डेन में घूम रही थी। इसके बाद वह अपार्टमेंट की छत पर गयी। बुधवार देर शाम वह छत से नीचे गिरी पाई गयी. इसके आननफानन में अपार्टमेंट के बाकी लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इघर घटना की सूचना पर डीएसपी अमर पांडेय, स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया, जिनके द्वारा कई स्थानों से फिंगरप्रिंट भी लिए गए. इस दौरान अपार्टमेंट में लगी सीसीटीवी (CCTV) की हार्ड डिस्क खराब पाई गयी।

हत्या की आशंका
इस घटना को लेकर छात्रा की मां ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार उसकी मां ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक किशोर और उसके साथियों पर संदेह जताते हुए पुलिस को जानकारी दी है। मृतका की मां ने पुलिस को कहा है कि अक्सर वह लड़का उसकी बेटी से बातचीत करता था। जिसके लिए मां ने उस लड़के को डांट भी लगाई थी। परिजनों का कहना है कि बुधवार को भी वह लड़का नजर आया था। इस मामले में पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment