0
0
Read Time:51 Second
Dhanbad :झारखंड के धनबाद जिले में अमन सिंह का ख़ौफ कम नहीं हो रहा है.रंगदारी को लेकर लगातार जिले के कारोबारियों को फोन पर धमकी मिल रही है. ताजा घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां किआ कार शोरूम जूही मोटर्स में दिनदहाड़े बमबारी की गई. शोरूम के मालिक को लगातार अमन सिंह गैंग के द्वारा धमकी दी जा रही थी. पूरे मामले को पुलिस अमन सिंह गिरोह से जोड़कर देख रही है. फिलहाल घटना की सूचना पर जिले के SSP, ASP सहित तमाम पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मामले की जांच चल रही है.
Average Rating