Deoghar: झारखंड के देवघर में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में प्रवेश के लिए ईE-Pass की सुविधा को और बेहतर करते हुए अग्रिम E-Pass निबंधन का वक्त 7 दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक कर दिया गया, ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा मुताबिक स्लॉट बुक कराकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दाखिल कर पायें. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क E-Pass निबंधन की सुविधा के लिए एकमात्र वेबसाइट darshan.babadham.org जारी किया गया है.
इस संबंध में DC मंजूनाथ भजंत्री ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि शत-प्रतिशत नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट (Website) से E-pass हासिल करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत होगी. इसके साथ ही जरूरी है कि E-Pass के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जा सके, ताकि जानकारी के अभाव में किन्हीं को भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
Average Rating