Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश हेतु E-PASS की इंतेज़ाम पुनः
शुरू की गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुनःE-PASS निबंधन प्रवेश की सुविधा हेतु वेबसाइट का लिंक https://darshan.babadham.org जारी किया गया है.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से अपील की कि E-PASS के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दें. जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के अलग-अलग माध्यमों से इस लिंक की जानकारी दे रहा है, ताकि जानकारी के अभाव में किसी भी श्रद्धालु को भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े. जिला प्रशासन ने देवतुल्य श्रद्धालुओं से अपील किया कि शत प्रतिशत कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास निबंधन कराने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत होगी. वहीं E-PASS से जुड़े अपने सुझावों को जिला जनसंपर्क ऑफिस को अवगत करा सकते हैं.
Average Rating