देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास बाइक सवार की दुर्घटना में मंगलवार रात मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार चुन्नू वर्मा किसी काम से बाजार की तरफ़ जा रहा था. इसी समय सामने से आ रही वहान ने भीषण टक्कर मार दी. जिसमें उसे गंभीर चोट आई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने चुन्नू वर्मा की हत्या करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि मृतक चुन्नू वर्मा देवघर के बैद्यनाथपुर इलाके के कालीराखा रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का शक जताया है. परिजनों का कहना है कि घटनास्थल पर से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई है वह मृतक चुन्नू के साथी की है और वह घटना के बाद से ही फरार है. कहा जा रहा है कि मृतक चुन्नू वर्मा जमीन कारोबार से जुड़ा था और उसका साथियों से पैसों का भी लेनदेन चल रहा था. परिजनों का कहना है कि चुन्नू वर्मा जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था,जिसको लेकर उनके साथियों के साथ अनबन भी हुई थी.
घटना के बाद से मृतक “चुन्नू “का साथी पिंकू कुमार है गायब : वहीं मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि घटनास्थल से बरामद बाइक चुन्नू के दोस्त पिंकू कुमार की है, पिंकू चुन्नू के साथ ही था. साथ ही घटना के बाद से पिंकू का कुछ अतापता नहीं है. वहीं परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद देवघर नगर थाना की पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और पिंकू नामक युवक की भी तलाश में जुट गई है.
फिलहाल पुलिस अब इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने में जुटी है. वहीं, मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए हैं. परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर चुन्नू की हत्या करने का आरोप लगाया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.
Average Rating